boltBREAKING NEWS

महिलाएं गरिमा और आत्म सुरक्षा के प्रति हो जागरूक - दीपक भार्गव

महिलाएं गरिमा और आत्म सुरक्षा के प्रति हो जागरूक - दीपक भार्गव

चि‍त्‍तौड़गढ़ (हलचल)। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं के लिए शिक्षित एवं आर्थिक तौर पर स्वावलंबी होना बहुत बडी बात है। सखी कार्यक्रम के माध्यम से बडी संख्या में ग्रामीण महिलाएं स्वावलबंन की ओर बढ़ रही है ऐसे में आवाज एक शैक्षणिक सत्र के रूप में पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार का  सभी महिलाओं से आव्हान है कि प्रत्येक महिला की गरिमा और सुरक्षा के लिए जो कानून महिलाओं के लिए बनाए है उनके प्रति जागरूक होकर स्वयं एवं अन्य महिलाओं को सुरक्षित रख सकती है।  पुलिस अधीक्ष भार्गव हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा मंजरी फाउण्डेशन के सहयोग से संचालित सखी कार्यालय में आयोजित आवाज अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान जिं़क और सखी महिलाओं के साथ पुलिस विभाग बेेहतर सामजंस्य करते हुए शहरी और ग्रामीण महिलााओं के सशक्तिकरण के प्रयास करेगी जिसके फलस्वरूप महिलाएं सशक्त बन कर शोषण के विरूद्ध आवाज उठा सकेगी। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने महिलाओं को सुरक्षा संबंधी कानूनो की जानकारी दी। इस मौके पर 76 सखी महिलाओं ने खुली चर्चा में भाग लेते हुए महिला कानून से संबंधित सवालों को साझा किया एवं प्रत्युत्तर जाना । इस अवसर पर चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर के हेड सीएसआर विशाल अग्रवाल ने सखी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। प्रबंधक सीएसआर अरूणा चीता ने उपस्थ्ति अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के सखी परियोजना चित्तौडगढ़ जिले की टीम एवं महिलाएं उपस्थित थे।  वर्तमान में सखी परियोजना चन्देरिया लेड जिं़क स्मेल्टर के आस पास के 14 ग्राम पंचायत के 42 गाॅवो ं में संचालित है। जिसमंे कुल 370 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 4321 ग्रामीण महिलाएॅ सम्मिलित है। जो आज परिपक्व हो कर 38 ग्राम संगठनों से जुड गयी है, फलस्वरूप एक नये स्तर पर इन ग्राम सगंठनो को सखी सगंम फेडरेषन के रूप में नई पहचान मिली है। अब तक 4321महिलाओ ं की 76 लाख 30 हजार रूपये की बचत सुनिश्चित हुई है ऋण वितरण के रूप में 2 करोड 4 हजार  रूपये का लेनदेन किया जा चुका है जिसका समय पर पुर्नभुगतान इनके आर्थिक अनुशासन का परिचायक है जिसका मूल उद्धेश्य आजीविका सृजन है।